
Celebration of Hindi patrakarita diwas
Department: Journalism and Mass Communication
Year/Semester: BAJMC & MAJMC ( All Sem)
Activity: Celebration of Hindi patrakarita diwas
Date and Duration: 30 May 2022
विषय-वर्तमान समय में हिंदी पत्रकारिता की दशा एवं दिशा
विषय-व्याख्या:
मंदसौर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार द्वारा ‘हिंदी पत्रकारिता दिवस’के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें विभाग के विभागध्यक्ष,अध्यापक एवं छात्र उपस्तिथ रहें.कार्यक्रम का विषय ‘वर्तमान समय में हिंदी पत्रकारिता की दशा एवं दिशा रहा. कार्यक्रम की शुरुआत विभाग की बी.ए.जे.एम.सी के छात्रों ने हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत एवं इसके इतिहास पर प्रकाश डालते हुए की. छात्रों ने ‘उतंद मार्दंड’ तथा पंडित युगल किशोर शुक्ल की पत्रकारिता शैली एवं वर्तमान में हिंदी पत्रकारिता की स्तिथि पर भी अपने विचार व्यक्त किए. विषय को आगे बढ़ाते हुए विभाग की सहायक प्रोफ़ेसर नेहा कुमारी ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत का उद्देश्य क्या था और कैसे हिंदी पत्रकारिता ने स्वाधीनता संग्राम में क्रांतिकारी भूमिका निभायी थी. इसके पश्चात विभाग के सहायक प्रोफ़ेसर अरुण जायसवाल ने बताया कि आज हिंदी पत्रकारिता में हिंगलिश का प्रचलन बढ़ गया है,तथा अन्य क्षेत्रीय भाषाओँ में भी पत्रकारिता का विस्तार हो रहा है. आने वाली पीढ़ी के लिए यह आवश्यक है कि वह क्षेत्रीय भाषाओँ की उत्कृष्टता के साथ साथ हिंदी की गरिमा भी बनाए रखें. अंत में विभागध्यक्ष डॉ तारकेश्वर राव ने सभी को पत्रकारिता का महत्व बताते हुए सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ दी.
No. of Participants: – 10
Report Prepared by: Ms. Neha kumari (Assistant professor, Department of Journalism and Mass Communication)
Verified and Submitted by: Dr. Tarkeshwar Rao (HOD & Assistant Professor, Department of Journalism and Mass Communication)



